जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर प्रतिभाग करेगा प्रथमेश, चमोली में एक के बाद एक खिलाड़ी का देश-विदेश में बज रहा डंका
गोपेश्वर: गोपेश्वर के ताइक्वांडो खिलाड़ी प्रथमेश पंवार ने राष्ट्रीय स्तर पर दो बार गोल्ड मेडल पाया है। 31 अगस्त से 3 सितंबर तक जालंधर में आयोजित हुई राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रथमेश ने स्वर्ण पदक पाया। एक वर्ष पूर्व अजमेर में आयोजित हुई राष्ट्रीय ताइक्वांडो में भी प्रथमेश ने स्वर्ण पदक जीता था। कोच सुभम शाह ने बताया कि प्रथमेश वर्तमान में भारतीय खेल प्राधिकरण काशीपुर में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ले रहा है।
प्रथमेश के पिता चंदन पंवार शिक्षक हैं, जबकि माता शिक्षिका हैं। कोच सुभम ने बताया कि युवाओं में ताइक्वांडो को लेकर क्रेज बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण में जाने के बाद प्रथमेश में निरंतर निखार आ रहा है।
जल्दी व ताइक्वांडो से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभाग करेगा। प्रथमेश को देखकर युवा भी ताइक्वाडों से जुड़ रहे हैं। इससे पूर्व चमोली जनपद की मानसी नेगी, मनीष, परमजीत सिंह सहित कई खिलाड़ी खेलों में देश-विदेश में अपना डंका बजा चुके हैं।