भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू, जी-20 शिखर सम्मेलन और मेरी माटी मेरा देश के तहत होगा कार्यक्रम आयोजन–
माणा (चमोली): आगामी 14 सितंबर को आकाशवाणी नई दिल्ली की ओर से देश के प्रथम गांव माणा में भव्य आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए प्रसार भारती की ओर से तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। प्रसार भारती के कार्यक्रम प्रमुख एमएस रावत ने कहा कि आकाशवाणी के इतिहास में इस तरह का यह पहला कार्यक्रम हो रहा है। उन्होंने माणा की जनता को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का आह्वान किया है।
बदरीनाथ धाम से तीन किमी आगे देश के अंतिम गांव से प्रथम गांव बने माणा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2022 में माणा गांव में आयोजित कार्यक्रम के बाद नई पहचान मिली है। प्रधानमंत्री कई मौकों पर माणा की सांस्कतिक विरासत, इतिहास और भौगौलिक स्थिति का जिक्र करते आए हैं।
आकाशवाणी दिल्ली की ओर से जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता और मेरी माटी मेरा देश अभियान का जश्न मनाने के लिए माणा गांव के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 14 सितंबर को सुबह ग्यारह बजे से आयोजित होगा। माणा गांव के ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है। पत्र में कहा गया है कि आकाशवाणी के इतिहास में इस तरह का यह पहला कार्यक्रम हो रहा है।