चमोली: अपनी परिसंपत्तियों को किराए पर दे सकते हैं विभाग–

by | Sep 13, 2023 | चमोली, बैठक | 0 comments

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने ग्रामीण निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में दी जानकारी–

गोपेश्वर:बुधवर को कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि नए शासनादेश के तहत विभाग अपनी परिसंपत्तियों को शादी-विवाह व अन्य कार्यों के उद्देश्य से किराए पर दे सकते हैं। जो किराया आएगा उसका 50 प्रतिशत विभाग और 50 प्रतिशत राजकोष में जमा करना होगा।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संचालित कार्य तेजी से पूरा करें, जो पूरे हो गए हैं उन्हें संबंधित विभागों को हस्तांतरित करें। जिला योजना के ऐसे कार्य जो किसी विवाद के चलते रुके हैं या नहीं हो सकते हैं उनकी जगह पर नई योजनाओं का प्रस्ताव तैयार करें। ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अला दिया ने बताया कि जिला योजना, राज्य सेक्टर व केंद्र पोषित योजनाओं के तहत विभाग की ओर से 282 में से 152 पूरे कर लिए गए हैं।

इस वित्तीय वर्ष में मिले सभी 66 निर्माण कार्यों का टेंडर कर लिया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, एपीडी केके पंत, सीईओ कुलदीप गैरोला व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!