शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की बैठक में बोले परियोजना के ओएसडी आरएन सिंह, गांवों की समस्याओं का यथासंभव होगा निवारण–
पीपलकोटी: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड वीपीएचईपी परियोजना से प्रभावित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के अन्तर्गत अलकनंदापुरम पीपलकोटी में आर. एन. सिंह.ओएसडी (परियोजना) की उपस्तिथि में एक बैठक आयोजित की गई।
जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ प्रभावित ग्राम पंचायतों की (पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन) से सम्बंधित विविध समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमे श्री पंकज कुमार (ग्राम प्रधान गुनियाला), श्रीमती अनीता देवी (ग्राम प्रधान जैसाल), श्री संजय राणा (ग्राम प्रधान तेधुली चक हाट) एवं श्री नीरज नेगी (बटुला) के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया , परियोजना प्रमुख द्वारा जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के यथासंभव निवारण हेतु आश्वासन दिया गया।
बैठक में टीएचडीसीइलि वीपीएचईपी परियोजना के अन्य अधिकारियो में महा प्रवंधक(सिविल एवं एचऍम) अजय वर्मा, अपर महा प्रवंधक (यांत्रिक/सा एवं पर्यावरण) जे. एस. बिष्ट , वरिष्ठ प्रवंधक (सा.एवं पर्या.) बी.पी. कपटियाल, उप प्रवंधक (ज. सम्पर्क ) यतबीर सिंह चौहान , उप प्रवंधक (सा.एवं पर्या.) राजेन्द्र सरियाल , सामाजिक कार्यकर्ता, कु.सेफाली राय, आदित्य पंवार, श्रीमती नीलम हटवाल भी मौजूद थी I