चमोली: ग्रामीणों ने दिखाया आइना, आपदा से ध्वस्त पड़ी सड़क को श्रमदान कर खोला–

by | Sep 24, 2023 | चमोली, सड़क | 0 comments

मलबा आने से पैदल भी नहीं चल पा रहे थे ग्रामीण, महिलाओं व युवाओं ने सड़क को पैदल आने-जाने के लिए खोला–

गोपेश्वर: जून महिने से बंद पड़े चमोली लासी- सरतोली सड़क को सरतोली गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर पैदल आवाजाही के लिए खोल दिया है। सड़क के 50 मीटर हिस्से में भारी मात्रा में भूस्खलन होने से ग्रामीण पैदल आवाजाही भी नहीं कर पा रहे थे।

ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को खोलने के लिए कई बार पीएमजीएसवाई के अ​धिकारियों और जिला प्रशासन से लि​खित व मौ​खिक रुप से कहा, लेकिन बावजूद इसके सड़क नहीं खुली। जिस पर सरतोली गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर रविवार को सड़क को पैदल आवाजाही के लिए खोल दिया है। महिला मंगल दल और युवक मंगल दल के महिला व युवकों ने श्रमदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

ग्रामीण यशवंत सिंह, कुंदन सिंह, जयंती देवी और सुशीला ने कहा कि सड़क बंद होने से उन्हें पैदल आवाजाही में भी दिक्कतें आ रही थी। पैदल रास्ता भी मलबे में दब गया था। जिसे खोलने के लिए श्रमदान कर विभाग को आइना दिखाने का काम किया गया। उन्होंने बताया कि चमोली-लासी-सरतोली सड़क कई जगहों पर क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। कई जगहों पर सड़क धंस रही। पीएमजीएसवाई विभाग सड़क की हालत को सुधारने और इसे वाहनों के लिए खोलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है।

error: Content is protected !!