चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन सड़क से नीचे खाई में जा गिरा–

by | Sep 24, 2023 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

वाहन में तीन लोग थे सवार, गौचर के चटवापीपल में पेट्रोल पंप के समीप हुई दुर्घटना, पुलिस प्रशासन ने किया रेस्क्यू–

गौचर: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्रेटा वाहन से देहरादून से गरुड़ जा रहे लोगों का वाहन रविवार को दोपहर में चटवापीपल के पेट्रोल पंप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें तीन व्य​क्ति सवार थे, जिन्हें पुलिस प्रशासन की ओर से रेस्क्यू किया गया।

पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, वाहन में सवार विनोद तोमर पुत्र आनंद सिंह निवासी पंडितवाडी देहरादून उम्र 42 वर्ष, अनूप तोमर पुत्र रोशन सिंह निवासी विकास नगर देहरादून उम्र 39 वर्ष और अमर चौहान पुत्र दिलीप सिंह निवासी प्रेम नगर देहरादून उम्र 42 वर्ष को चोटें आई हैं। उन्हें पुलिस ने दूसरे वाहन से गरुड़ के लिए रवाना किया।

error: Content is protected !!