राहत: अब जल्द सड़क से जुड़ेगा लस्या पट्टी का धनकुराली गांव–

by | Sep 25, 2023 | रूद्रप्रयाग, सड़क | 0 comments

84 लाख रुपये की लागत से होगी ढाई किलोमीटर सड़क तैयार, मीलों पैदल चलकर गांव पहुंचते थे ग्रामीण–

रुद्रप्रयाग: जखोली ब्लॉक के लस्या पट्टी क्षेत्रांतर्गत धनकुराली गांव जल्द ही सड़क से जुड़ जाएगा। गांव के लिए 84 लाख रुपये की लागत से ढाई किलोमीटर सड़क निर्मित होगी। सड़क निर्माण का ​शिलान्यास और भूमि पूजन रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी और जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने वि​धि विधान से किया। इस दौरान उत्साही ग्रामीणों ने जनप्रतिनि​धियों का ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से स्वागत किया।

सड़क का निर्माण राज्य योजना के अंतर्गत किया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान धूम सिंह राणा ने विधायक भरत सिंह चौधरी व सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की लंबे समय से की जा रही सड़क की मांग आज पूरी होती दिखाई दे रही है। यह गांव के लिए सबसे बढी सौगात है।

विधायक भरत सिंह चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि यह ग्रामीणों के संघर्ष की जीत है। उन्होंने ग्रामीणों को सड़क की बधाई दी। कहा कि सड़क निर्माण में भले ही देरी हुई है, लेकिन अब सड़क गांव तक पहुंच जाएगी। कहा कि वन भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया पर अ​धिक समय लगने से सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि सरकार बेहतर कार्य कर रही है।

सुदूरवर्ती गांव तक सड़क पहुंच रही हैं। सड़क निर्माण से क्षेत्र और गांवों का विकास होगा। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, प्रधान संजय राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र भंडारी, मेहरवान सिंह रावत, भगवान सिंह, प्रदीप पंवार, आशीष काला, संजपाल नेगी, सोहन रावत आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!