स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में आयोजित हुई प्रतियोगिता, खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह, बाहरी जिलों की टीमें पहुंची–
गोपेश्वर: स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में बुधवार से राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुरू हो गई। पहले दिन हुई प्रतियोगिताओं में पौड़ी और देहरादून की टीमों का दबदबा रहा। दोनों जिलों की टीमों ने अलग-अलग आयु वर्ग में तीन-तीन मैच जीते।
बुधवार को टीम इवेंट अंडर 14 बालक वर्ग में पौड़ी ने रुद्रप्रयाग को 3-0 से हराया, दूसरे मैच में चमोली ने नैनीताल को 3-0 से और टिहरी की टीम ने हरिद्वार की टीम को 2-01 से पराजित किया। बालिका वर्ग में पौड़ी ने नैनीताल को 2-01 से व देहरादून ने उधमसिंह नगर को 3-0 से पराजित किया।
अंडर 17 बालक वर्ग में हरिद्वार ने रुद्रप्रयाग को 2-01, देहरादून ने पौड़ी को 3-0, चमोली ने टिहरी को 3-0 से पराजित किया। बालिका वर्ग में देहरादून ने टिहरी को 2-01 से व हरिद्वार ने पौड़ी को 3-0 से पराजित किया। अंडर 19 आयु के बालिका वर्ग में पौड़ी ने टिहरी को 3-0 से पराजित किया।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने किया। इस दौरान मुख्य शिक्षाधिकारी कुलदीप गैरोला, माध्यमिक शिक्षाधिकारी धरम सिंह रावत, खंड शिक्षाधिकारी दशोली पंकज उप्रेती, संयोजक केवी सिंह, जिला क्रीड़ाधिकारी जयवीर सिंह रावत, केसी पंत, गोपाल बिष्ट, कमल चौहान, पृथ्वी रावत, लता झिंक्वाण, बबीता बिष्ट, सीमा रावत, हरि रोदियाल, सुरेश राज, हरीश टम्टा आदि मौजूद रहे।