पांच अन्य विभूतियों को भी किया सम्मानित, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत दो दिवसीय श्री बद्रीश पंचायत महोत्सव हुआ संपन्न–
बदरीनाथ: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत बदरीनाथ धाम में दो दिनों तक चले श्री बद्रीश पंचायत महोत्सव का समापन हो गया है। दो दिनों तक बदरीनाथ धाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। महोत्सव के अंतिम दिन बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, खाकचौक के महंत बालक योगेश्वर दास, नक्षत्र वेद्यशाला देवप्रयाग के आचार्य भाष्कर जोशी, पांडुकेश्वर के गोविंद सिंह पंवार और माणा गांव की पूर्व महिला मंगल दल अध्यक्ष माहेश्वरी परमार को श्री बद्रीश सम्मान से सम्मानित किया गया।
महोत्सव की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में लोकगायक रोहित चौहान और गायिका पूनम सती के गीतों पर दर्शक देर रात तक झूम उठे। दर्शक मंच के आगे भाव विभोर होकर नाचने लगे। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी और संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ. दीपक सैनी ने संयुक्त रुप से किया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि महोत्सव में आम लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों से पवित्र बदरीनाथ धाम में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया गया।