स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत चलाया सफाई अभियान, कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर किया प्रतिभाग–
रामपुर: उत्तर प्रदेश के केंद्रीय भंडारण निगम रामपुर में रविवार को “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के तहत निगम के अधिकारी व कर्मचारियों ने वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया। कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ भी ली।
स्वच्छता कार्यक्रम में भंडार प्रबंधक नितिन शर्मा, अधीक्षक पवन कुमार, कनिष्ठ अधीक्षक विनोद प्रकाश, तकनीकी सहायक रविंद्र सिंह बिष्ट, तकनीकी सहायक संदीप कुमार के साथ ही अन्य कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।
कर्मचारियों ने गोदामों के इर्द-गिर्द और कार्यालय परिसर में साफ-सफाई की गई। जहां जैविक व अजैविक कचरे को अलग-अलग थैलियों में भरकर कूड़ा वाहनों से कूडा निष्पादन केन्द्र भेजा गया। स्वच्छता अभियान में कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।