दो गुलदारों की मौत के बाद केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अधिकारियों में हड़कंप, डीएफओ मौके के लिए हुए रवाना–
पोखरी: केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के नागनाथ रेंज में लगातार दूसरे दिन भी गुलदार का शव मिलने से वन विभाग के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है। सोमवार को केदारनाथ वन प्रभाग के नागनाथ पोखरी रेंज में पोखरी-रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर मयाणी गांव के समीप खेतों में पांच वर्षीय मादा गुलदार का शव मिला है, जबकि रविवार को भी इसी मोटर मार्ग पर मयाणी में एक साल के गुलदार का शव पड़ा मिला था।
गुलदारों की मौत के मामले में वन विभाग के अधिकारी अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं। सूचना मिलने पर केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर के प्रभागीय वनाधिकारी इन्द्र सिंह नेगी मौके पर पहुंच रहे हैं। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। वन कर्मियों की टीम में वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी, वन दरोगा आनंद सिंह रावत, वन दरोगा बीरेंद्र सिंह नेगी, वन दरोगा मोहन सिंह बर्त्वाल, वन आरक्षी अमित मैठाणी, वन आरक्षी मकर सिंह राणा आदि मौजूद रहे।
सोमवार को सूचना मिलने पर केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गये हैं। क्षेत्र में दो दिनों में दो गुलदारों की मौत से वन विभाग की टीम सकते में है। और कारणों का पता लगाने में जुट गई है।