चमोली: चमोली बास्केटबॉल एसोसिएशन के ट्रायल में ​खिलाड़ी हुए चयनित–

by | Oct 2, 2023 | खेल, चमोली | 0 comments

हरिद्वार में छह, सात और आठ अक्टूबर को आयोजित होगी बास्केटबॉल प्रतियोगिता, कड़ी मेहनत में जुटे ​खिलाड़ी —

गोपेश्वर: चमोली बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से बृहस्पतिवार को ट्रायल करवाये गए। ट्रायल में चयनित हुए ​खिलाड़ी हरिद्वार में 6, 7 और 8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले बास्केटबॉल प्रतियाेगिता में प्रतिभाग करेंगे।

चमोली बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्नल डीएस बर्त्वाल (सेनि), उपाध्यक्ष बीपी त्रिपाठी और सचिव विजय व​शिष्ठ ने बताया कि प्रतियोगिता में ​खिलाड़ी चमोली जनपद से खेलेंगे, जिससे वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकें। इन दिनों ​खिलाड़ी स्पोर्ट्स स्टेडियम में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

error: Content is protected !!