कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय पंतनगर में हासिल करेंगे जानकारी, नाबार्ड के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना–
गोपेश्वर। मंगलवार को श्री राजराजेश्वरी कृषक उत्पादक संगठन गोपेश्वर चमोली का तीस सदस्यीय को जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्रीयांश जोशी द्वारा हरी झंडी दिखाकर गोपेश्वर से पंतनगर के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर श्री नंदा देवी महिला लोक विकास समिति की निदेशक डॉ किरन पुरोहित जयदीप ने बताया कि नाबार्ड के सहयोग से महिला कृषकों को तकनीकी जानकारी प्रदान करने हेतु कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय पंतनगर के कृषि विशेषज्ञों से ज्ञानवर्धक जानकारी हासिल होंगी,
जिसकी सहायता से कृषक उत्पादक संगठन के सदस्य अपनी खेती को तकनीकी के सहयोग से उत्पादकता बढ़ाने में सफल होंगे। साथ ही पशुपालन की बारीकियां भी इस अवसर पर जानने का प्रयास करेंगे। पूर्व में भी श्री नंदा देवी महिला लोक विकास समिति द्वारा समय समय पर इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं। शैक्षणिक भ्रमण तीन दिवसीय 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक रहेगा। इस अवसर पर जीतेन्द्र पासवान आदि शामिल रहे।