कार्रवाई: चमोली पुलिस ने किया ड्रग्स पर वार, लाखों की कीमत की चरस पकड़ी, एक तस्कर गिरफ्तार–

by | Oct 4, 2023 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को मिली कामयाबी–

गोपेश्वर। चमोली जनपद की तेजतर्रार युवा पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025 मिशन को आज एक कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस टीम ने एक तस्कर को 1.11 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चरस की कीमत बाजार में लाखों रुपये है।

अवैध नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुये पुलिस उपाधीक्षककर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्षथराली की देखरेख में थाना थराली की टीम गठित करते हुए थराली व देवाल क्षेत्र में लगातार चैंकिग की गई चैकिंग के दौरान तीन अक्टूबर को देवाल में इछोलीगदेरे के समीप जयवीर राम पुत्र प्रेम राम ग्राम बलान पटवारी वृत जैन बिष्ट तहसील थराली जनपद चमोली उम्र 22 वर्ष के कब्जे से 1 किलो 11 ग्राम अवैध चरस जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये है।

पकड़ी गई। पुलिस ने चरस तस्कर के ​खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अ​भियोग पंजीकृत कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए टीम को 1500 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत थाना थराली, चौकी प्रभारी उ.नि. विनोद रावत चौकी देवाल, हेड कांस्टेेबल दिगंबर रावत, कांस्टेबल राजेश, कृष्णा भंडारी, एसओजी से राजेंद्र रावत और होमगार्ड राकेश शामिल थे।

error: Content is protected !!