अनूप रावत चुने गए संरक्षक, देवेश्वरी गौड़ को सौंपी गई कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी–
पोखरी: चमोली राजकीय शिक्षक संगठन की बैठक में पोखरी ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। सर्वसम्मति से संरक्षक पद पर अनूप रावत को जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी देवेश्वरी गौड़ को दी गई। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर जीत सिंह रावत को चुना गया है।
बृहस्पतिवार को आयोजित बैठक ब्लॉक अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में आठ अक्टूबर को देहरादून में होने वाली जागरण रैली को सफल बनाने के लिए चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि रैली में ब्लॉक की प्रत्येक शाखा का प्रतिनिधित्व जरूरी है। बैठक में संदीप कुमार, दलीप सिंह, उर्मिला नेगी, संदीप नेगी, रजनी नेगी, अर्जुन शाह, सूर्य प्रकाश मनूड़ी, विपिन कर्णवाल के साथ ही कई अन्य शिक्षकगण भी मौजूद रहे।