डोकरानीबामकग्लेशियर में हुआ था हादसा, हेली रेस्क्यू कर लाया गया शव–
उत्तरकाशी: 4 अक्टूबर 2022 को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी के डोकरानीबामक ग्लेशियर में बर्फवारी/हिमस्खलन के करण घटित दुर्घटना में लापता दो प्रशिक्षणार्थी में से एक प्रशिक्षणार्थी का शव निम द्वारा चार अक्टूबर को बरामद कर निम बेस कैंप डोकरानीबामक में लाया गया, शव को हेलीकॉप्टर के माध्यम से बृहस्पतिवार को सेना के हेलीकॉप्टर से हर्षिल लाया गया तथा हर्षिल से वाहन के द्वारा उत्तरकाशी लाया गया है।
शव का पोस्टमार्टम/ पंचायत नामा आदि की कार्रवाई जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी की जा रहा है। कार्रवाई पूर्ण होने पर शव को ताबूत आदि की व्यवस्था कर गृह जनपद ऋषिकेश भेजा जाएगा।
मृतक प्रशिक्षणार्थी का नाम ऋषिकेश निवासी विनय पंवार है। पिछले साल चार अक्टूबर को दो प्रशिक्षणार्थी हिमस्खलन होने से लापता हो गए थे। जिनमें एक नौसेना में नाविक विनय पंवार और दूसरा आर्मी मेडिकल कोर में डाक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक वशिष्ठ था।