लापरवाही: शराब की पेटियों से भरी टाटा सूमो हुई दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत–

by | Oct 7, 2023 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

चमोली में पुलिस और आबकारी विभाग की सख्ती के बावजूद भी नहीं रुक रही अवैध शराब की तस्करी–

जोशीमठ: जोशीमठ विकासखंड के उर्गम क्षेत्र में अवैध शराब से भरी टाटा सूमों 30 मीटर खाई में गिरकर अरोसी भर्की मोटर मार्ग पर अटक गई। इस वाहन चालक की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल बताए गए हैं।

बताया गया कि रात्रि को लगभग दो बजे टाटा सूमों दुर्घटना की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस एसडीआरएफ रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची तो यहां पर एक व्यक्ति का शव दुर्घटनाग्रस्त वाहन के नीचे दबा मिला। रेस्क्यू टीम ने वाहन में दबे शव को निकाला। मृतक की पहचान टाटा सूमों चालक रितेश चौहान पुत्र दिगबर चौहान उम्र 28 निवासी चांई जोशीमठ हुई है। बताया गया कि इस दुर्घटनाग्रस्त वाहन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां मौजूद थी दुर्घटना के दौरान शराब की बोतलें भी दुर्घटना स्थल पर बिखरी हुई थी।

रेस्क्यू टीम ने वाहन को सड़क से किनारे लगाने का प्रयास किया तो इस दौरान वाहन लुढक कर कल्पगंगा में गिर गया। वाहन के अंदर बची शराब की पेटियां भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया कि दुर्घटना के बाद जयदीप बिष्ट व विक्रम सिंह दो युवक भी घायल हुए हैं। जो जोशीमठ शराब के ठेके में कार्य करने वाले बताए गए हैं। हालांकि ये युवक श्रीनगर उपचार के लिए भर्ती हैं।

इधर, वाहन दुर्घटना के बाद अरोसी भर्की उर्गम मोटर मार्ग पर अटकने व बाद में नदी में गिरने के साथ वाहन में दो लोगों के घटना के बाद से ही लापता होने पर गुस्साए लोगों ने जोशीमठ कोतवाली का घेराव किया। लोगों ने दुर्घटना को संदिग्ध बताते हुए कहा कि आखिर अगर वाहन में दो लोग घायल हुए थे तो उन्हें कौन चिकित्सालय लाया तथा वे घटना के बाद भूमिगत क्यों हुए हैं इससे मामले में संदिग्धता नजर आती है।

जोशीमठ कोतवाली प्रभारी से वार्ता के बाद लोग शांत हुए । पुलिस ने भी मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। बताया कि जिन दो लोगों को घायल बताया जा रहा है वे सुबह शराब के ठेके में देखे गए हैं। ऐसे में इस दुर्घटना को लेकर संदेह है। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष चंडी प्रसाद बहुगुणा के नेतृत्व में टैक्सी चालकों व व्यापारियों ने थाना जोशीमठ का घेराव कर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।

error: Content is protected !!