मौसम: हेमकुंड साहिब में हुई जमकर बर्फबारी, तीर्थयात्रियों ने खींची फोटो–

by | Oct 10, 2023 | चमोली, ब्रेकिंग, मौसम | 0 comments

कपाट बंद होने की पूर्व संध्या पर हुई बर्फबारी को गुरुद्वारा कमेटी मान रही शुभ, सैकड़ों यात्री पहुंचे–

जोशीमठ: सात ​शिखरों के बीच ​स्थित प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट 11 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। कपाट बंद होने की पूर्व संध्या पर मंगलवार को शाम छह बजे हेमकुंड साहिब में जमकर बर्फबारी हुई। हेमकुंड साहिब में पहुंचे करीब 1300 तीर्थयात्रियों ने बर्फबारी का लुत्फ उठाया। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि हेमकुंड साहिब में दोपहर बाद मौसम खराब हो गया था। शाम को बर्फबारी के साथ मौसम में भी जबरदस्त ठंडक आ गई है।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ईश्वर ने की बर्फ के रूप में पुष्पवर्षा ।आज शाम हेमकुण्ट साहिब में कल कपाट बंद होने से एक सन्ध्या पूर्व हल्की बर्फबारी से मानो प्रभु अपना आशीर्वाद बरसा रहे हों। वाहेगुरु की अपार बख़्शीश।ज्ञात हो की कल श्री हेमकुण्ट साहिब के कपाट शीतऋतु के लिए बंद कर दिये जायेंगे तथा इसी के साथ यात्रा2023 सपन्न हो जायेगी।

गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि मौसम ने मंगलवार को दोपहर बाद करवट बदली। मौसम खराब होने से हेमकुंड साहिब में ठंडक बढ़ गई है। हालांकि तीर्थयात्री मौसम का जमकर मजा ले रहे हैं।

error: Content is protected !!