कई जगहों पर बारिश के साथ पड़े ओले, लोगों ने गरम कपड़े निकाले बाहर, बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड से कांपे तीर्थयात्री–
चमोली: जनपद में रविवार को बारिश और बर्फबारी होने से ठंड में ईजाफा हो गया है। बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई। गोपेश्वर, जोशीमठ, पोखरी, नंदानगर, पीपलकोटी क्षेत्र में बारिश होने से ठंड शुरू हो गई है। कुछ जगह पर ओलावृष्टि भी हुई है। इससे पूरे जिले में ठंड पड़ने लग गई है।
रविवार दोपहर करीब एक बजे बदरीनाथ धाम का मौसम बदल गया। धाम की ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई जबकि निचले इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। अचानक बढ़ी ठंड से लोगों ने गरम कपड़े निकाल दिए हैं। बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड के चलते दोपहर बाद तीर्थयात्री अपने कमरों में ही दुबके रहे। शाम को यहां शीतलहर का प्रकोप रहा। बारिश होने से जिले में ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है।
वहीं तेज हवा से गोपेश्वर-मंडल रोड पर एक पेड़ गिर गया, जिससे यातायात बंद रहा। गोपेश्वर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को काटकर सड़क पर यातायात शुरू कराया। पोखरी क्षेत्र में मौसम बदलते ही ठंड में जबरदस्त इजाफा हो गया है। मोहनखाल क्षेत्र में सर्द हवाएं चल रही हैं। वहीं, केदारनाथ में भी बर्फबारी हुई है।