चमोली: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार–

by | Oct 16, 2023 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

जंगल गई नाबालिग से गांव के ही अधेड़ व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, नाबालिग के गर्भवती होने पर परिजनों को चला मामले का पता–

चमोली: जनपद के नंदानगर क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। नाबालिग के गर्भवती होने पर परिजनों को इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में मामले की शिकायत की।

15 अक्टूबर को एक व्य​क्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बहन इसी वर्ष मार्च महीने में जंगल गई थी। गांव के ही 52 वर्षीय एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। उसने नाबालिग को डरा धमकाकर उसके साथ कई बार संबंध बनाए। उसने पीड़िता को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। नाबालिग जब गर्भवती हो गई तो परिजनों को इसके बारे में जानकारी मिली।

परिजनों का आरोप है कि आरोपी और उसकी बेटी पीड़िता को उनकी सहमति के बिना गर्भपात कराने की नियत से बेस अस्पताल श्रीकोट (श्रीनगर) ले गए, जहां पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया। वह बच्ची वर्तमान में आरोपी की बेटी के पास ही है।पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच उपनिरक्षक पूनम खत्री कर रही हैं।

error: Content is protected !!