मौसम: बदरीनाथ धाम और केदारनाथ के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई जमकर बर्फबारी–

by | Oct 16, 2023 | चमोली, मौसम | 0 comments

बदरीनाथ धाम और औली में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, तीर्थयात्रियों ने जमकर उठाया लुत्फ–

चमोली/रुद्रप्रयाग:पहाड़ में सोमवार को मौसम ने दोपहर बाद अचानक करवट बदली। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई और निचले क्षेत्रों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। लोगों ने गरम कपड़े निकाल दिए हैं। बदरीनाथ धाम में सोमवार को इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई। जिससे पूरे धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। धाम में दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालु ठंड से ठिठुरते रहे। जबकि ठंड के बावजूद कुछ श्रद्धालु बर्फबारी का आनंद लेते हुए बाजार में घूमते रहे। वहीं निचले इलाकों में दिनभार बारिश होती रही। जिससे पूरा जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। वहीं शाम होते होते औली में भी बर्फबारी शुरू हो गई।

सोमवार सुबह से आसमान में बादल छाने लग गए। दोपहर करीब एक बजे निचले इलाकों में बारिश और बदरीनाथ धाम में बर्फबारी शुरू शुरू हो गई। धाम के चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। बदरीनाथ के अलावा फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब, गोरसों सहित ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है। शाम होते होते औली में भी बर्फबारी हो गई।

वहीं दोपहर से ही गोपेश्वर, जोशीमठ, पीपलकोटी, चमोली, नंदप्रयाग सहित अन्य क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। अपराह्न साढ़े पांच बजे बारिश बंद हुई। जिससे पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बारिश के बढ़ी ठंड के चलते बाजारों में भी दोपहर को सन्नाटा पसरा रहा। बारिश और बर्फबारी का सिलसिला देर शाम को थम गया, लेकिन मौसम बदला हुआ है, जिससे रात को फिर इन जगह पर बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। इधर, ग्वादलम के साथ ही थराली, देवाल, तलवाड़ी क्षेत्र में भी मौसम ठंडकभरा हो गया है।

error: Content is protected !!