चमोली: हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर महाविद्यालय की छत पर चढ़े एबीवीपी के तीन छात्र और एक छात्रा–

by | Oct 17, 2023 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

तीन घंटे तक फूले रहे पीजी कॉलेज गोपश्वर के ​​शिक्षक-कर्मचारियों के हाथ-पांव, छात्र संघ अध्यक्ष को पुलिस ने अस्पताल में किया भर्ती–

गोपेश्वर: अपनी वि​भिन्न मांगों को लेकर राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के परिसर में क्रमिक अनशन कर रहे अ​​खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के छात्रों ने मंगलवार को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय प्रशासन के सा​थ ही उच्च ​शिक्षा मंत्री के विरोध में प्रदर्शन किया। तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे छात्र संघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी को पुलिस टीम ने जबरन उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती किया। जिस पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं, एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विवि प्रशासन व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी।

इसी दौरान हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर छात्र अजय भंडारी, नेहा रावत, आयुष गौड़ और धीरज बिष्ट महाविद्यालय की छत पर चढ़ गए। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने के बाद ही छत से उतरने की चेतावनी दी। तीन घंटे बाद अपराह्न चार बजे तहसीलदार धीरज राणा और पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों की सभी मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन को भेजने का आश्वासन दिया। महाविद्यालय प्रशासन से भी इस संबंध में बात की गई। जिस पर छात्र छत से उतर गए।

छात्रों ने कहा है कि उनके द्वारा सेमेस्टर परीक्षा देने के बावजूद उन्हें अनुत्तीर्ण किया गया है। विवि प्रशासन से इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए लिखा गया है। छात्रों की प्रमुख मांग महाविद्यालय को विवि कैंपस घोषित करने की भी है। कहा कि तीन साल पूर्व महाविद्यालय को विवि कैंपस घोषित किया गया था, लेकिन अभी तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

error: Content is protected !!