आक्रोश: अ​खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने लगाया तीन घंटे तक सड़क पर जाम–

by | Oct 19, 2023 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

स्कूली बस से एक किलोमीटर दूर उतारे गए बच्चे, एसडीएम ने दो मांगों पर दी सहमति, कहा शीघ्र मांगों का होगा निस्तारीकरण–

गोपेश्वर: पीजी कॉलेज गोपेश्वर के छात्रों ने अपनी वि​भिन्न मांगों को लेकर गोपेश्वर- चमोली सड़क पर अपराह्न एक बजे से चार बजे तक यानि करीब तीन घंटे तक जाम लगाए रखा। उन्होंने गोपेश्वर कॉलेज को श्रीदेव सुमन विवि का कैंपस घो​षित करने सहित अपनी वि​भिन्न मांगें उठाई। जाम लगने से तीर्थयात्रियों के साथ ही आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा कि कई बार अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर वे आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

उन्होंने महाविद्यालय परिसर में एनसीसी परेड ग्राउंड का निर्माण करने और छात्रावास के आगे भूस्खलन से क्षतिग्रस्त दीवार का निर्माण शीघ्र शुरू करने की मांग की। जिस पर मौके पर पहुंचे उपजिला​धिकारी डॉ. दीपक सैनी ने मौके से ही आपदा अ​धिकारी को फोन किया और शीघ्र क्षतिग्रस्त दीवार के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिसर में ही एनसीसी परेड ग्राउंड के लिए जगह चि​न्हित की जाएगी।

जल्द ही परेड ग्राउंड भी बना लिया जाएगा। कहा कि अन्य विश्वविद्यालय स्तर की मांगों को शासन को भेज दिया जाएगा। जिस पर संतुष्ट होकर छात्र शांत हुए और सड़क पर लगाया जाम खोल दिया। जाम को देखते हुए गोपेश्वर थाना पुलिस की ओर से वाहनों की आवाजाही गोपेश्वर-चमोली बाईपास मार्ग से करवाई गई। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पवनेश, अजय भंडारी, आयुष हटवाल, चैन सिंह रावत, रोहित, आयुष, नेहा, धीरज, प्रतीक, पवन, दीपक आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!