सब्जी के वाहनों में सवारियों को न ढोने, सत्यापन, नशाखोरी सहित कई विषयों पर हुई चर्चा–
गोपेश्वर: शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रेखा यादव से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जनपद में नशाखोरी, यातायात व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने बाहर से आने वाले हर व्यक्ति का सत्यापन करने और मैदानी क्षेत्र से सब्जी के वाहन में सवारियों को न बैठाने की मांग भी उठाई गई। उन्होंने कहा कि जनपद में नाई और सब्जी की दुकानों में हर दिन बाहरी क्षेत्र से आए नए-नए लोग आते हैं। उनका सत्यापन भी नहीं हो पाता है।
पुलिस अधीक्षक ने सभी विषयों पर गहनता से जांच करने और सत्यापन कार्य में तेजी लाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विभाग धर्म प्रसार प्रमुख पवन राठौर, जिलाध्यक्ष राकेश मैठाणी, विभाग संयोजक प्रकाश बर्त्वाल, एसपी पंत, नगर अध्यक्ष जोशीमठ प्रदीप भट्ट, संजय बर्त्वाल, दुर्गा वाहिनी की संयोजक मुस्कान रावल, रवि झिंक्वाण आदि मौजूद रहे।