छात्रों ने कॉलेज में किया हंगामा, कहा विश्वविद्यालय और शासन मांगों पर नहीं गंभीर, विधायक राजेंद्र भंडारी भी पहुंचे–
गोपेश्वर: गोपेश्वर महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का कैंपस घोषित करने, छात्र छात्राओं की अंकतालिका में हुई गड़बड़ी को तत्काल दूर करने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले दो सप्ताह से महाविद्यालय परिसर में आंदोलन कर रहे एनएसयूआई के छात्रों का आंदोलन तेज हो गया है। शुक्रवार को अनशन पर बैठै एनएसयूआई के छात्रसंघ उपाध्यक्ष नीरज नेगी महाविद्यालय की छत पर चढ़ गया। काफी देर बाद बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी कॉलेज परिसर में पहुंचे। उनके आश्वासन पर नीरज नेगी नीचे उतर गया। जबकि दो दिन पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी प्रशासनिक भवन की छत पर चढ़ गए थे।

पीजी कॉलेज गोपेश्वर में विभिन्न मांगों को लेकर एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्र आंदोलित हैं। एबीवीपी के छात्र क्रमिक अनशन पर हैं, जबकि एनएसयूआई के छात्र अनशन पर बैठे हुए हैं। मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज नीरज नेगी शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे कॉलेज की छत पर चढ़ गया। इस दौरान एनएसयूआई के छात्रों ने काफी हंगामा किया। मौके पर पहुंचे गोपेश्वर थानाध्यक्ष राजेंद्र रौतेला ने छात्र को नीचे उतराने का काफी प्रयास किया। अपराह्न करीब साढ़े चार बजे बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी कॉलेज परिसर पहुंचे। उन्होंने नीरज नेगी को आश्वासन दिया कि वह इस मामले में शासन में बात करेंगे। जिसपर नीरज नीचे उतर गया। लेकिन मांगें पूरी होने तक अनशन खत्म करने से मना कर दिया।
विधायक राजेंद्र भंडारी ने कॉलेज में आंदोलन कर रहे एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगों को सरकार और शासन स्तर पर उठाएंगे। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह, महासचिव नितिन नेगी, अनंतपाल, किशन सिंह, डॉली पंवार, स्वेता, मानसी, कल्पना के साथ ही कई छात्र-छात्राएं मौके पर मौजूद रहे।