एक महिला समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार, एक हजार किलोग्राम से अधिक लाहन भी किया बरामद–
गोपेश्वर: चमोली के जिला आबकारी विभाग और पुलिस की एसओजी टीम ने शनिवार को सुबह चार बजे के अंधेरे में गोपेश्वर के तल्ला नैग्वाड़ में कच्ची शराब के विरोध में छामेमारीअभियान चलाया। छापेमारी से शराब कारोबारियों में हड़कंपमच गया। टीम ने दो घरों से 80 लीटर कच्ची शराब और एक हजार किलोग्राम से अधिक लाहन बरामद किया। टीम ने कार्रवाई कर एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के आदेश पर जिला आबकारी विभाग ने तल्ला नैग्वाड़ क्षेत्र में छापेमारी की योजना बनाई। इसमें पुलिस की एसओजी टीम का सहयोग भी लिया गया।

जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद मैठाणी के निर्देशन में कच्ची शराब के ठिकानों पर छापेमारी करने के लिए आबकारी निरीक्षक आराधना रावत के नेतृत्व में टीम का गठन किया। छापेमारी में किशन सिंह के घर से 20 लीटर कच्ची शराब और 250 किग्रा लाहन तथा पुष्पा देवी के घर से 60 लीटर कच्ची शराब तथा 800 किग्रा लाहन बरामद किया। कच्ची शराब को अपने संरक्षण में लिया गया, जबकि लाहन के सेंपल लेकर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
आबकारी विभाग की टीम में आबकारी निरीक्षक आराधना रावत के अलावा उप आबकारी निरीक्षक कर्णप्रयाग कीर्ति सिंह परमार, प्रधान आबकारी कर्णप्रयाग रविंद्र सिंह, प्रधान आबकारी जोशीमठ सतेंद्र सिंह शामिल रहे, जबकि एसओजी टीम से एसओजी प्रभारी नवनीत भंडारी, कांस्टेबल चंदन और राजेंद्र शामिल रहे। इस दौरान थाना गोपेश्वर की टीम के साथ ही चीता पुलिस भी मौजूद रही। जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद मैठाणी ने कहा कि कच्ची शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी।