सुमना-लपथल मोटर मार्ग पर हुआ वाहन दुर्घटना, गांव में पसरा मातम–
जोशीमठ: भारत-चीन सीमा क्षेत्र नीती घाटी में शनिवार को देर शाम को सुमना-लपथल मोटर मार्ग पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर धोली गंगा के किनारे जा पहुंचा। दुर्घटना में वाहन चालक अनवर भट्ट, 36 वर्ष, ग्राम भल्लागांव, सुराईंथोटा, चमोली ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी राकेश भट्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
भल्लागांव के ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी समेत चार बच्चों को छोड़ गया है। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। सुमना-लपथल मोटर मार्ग चीन सीमा क्षेत्र को जोड़ता है। यहां बीआरओ की ओर से सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है।