प्रथम सेमीफाइनल में ज्योति ने दीक्षा को सीधे सेटों में हराया, बेहतर प्रदर्शन पर मिली बधाईयां–
गोपेश्वर: श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन में ज्योति ने ट्रॉफी जीती। प्रथम सेमीफाइनल में गोपेश्वर की ज्योति बिष्ट ने दीक्षा को सीधे सेटों में हराया एवम द्वितीय सेमीफाइनल में साक्षी राणा ने अभिलाषा को सीधे सेटों में हराया। फाइनल मैच गोपेश्वर महाविद्यालय की ज्योति बिष्ट एवम साक्षी राणा के मध्य खेला गया, जिसमें ज्योति बिष्ट ने साक्षी राणा को सीधे सेटों में हराकर अंतरमहविद्यालय बैडमिंटन ट्रॉफी अपने नाम की।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ. गिरधर जोशी ने कहा कि खेलों से मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है एवं खेल प्रतिस्पर्धा व्यक्ति के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास करती है।
उद्घाटन समारोह में प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डा. ललित मोहन तिवारी, डॉ. जगमोहन सिंह नेगी, डॉ. रोहित वर्मा, डॉ. भावना मेहरा, डॉ. अभय कुमार एवम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के क्रीड़ा सचिव डाo हीरा सिंह, विक्रम कठैत, अवतार सिंह राणा आदि मौजूद रहे।