उत्तराखंड में तीन दिन बिताने के बाद दिल्ली रवाना हुए राहुल गांधी, राहुल ने केदारनाथ में भंडारे का प्रसाद भी बांटा-
देहरादून: कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन दिनों तक उत्तराखंड प्रवास के बाद देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। राहुल गांधी खासे खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने प्रवास के दौरान केदारनाथ बाबा के दर्शनों के साथ ही केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के दर्शन किए। कई साधु-संतों से भी मिले। उन्होंने धाम में तीर्थयात्रियों को चाय भी बांटी और भंडारे का प्रसाद भी परोसा।

रविवार को सुबह वे अपने तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। मंगलवार को सुबह करीब दस बजे राहुल गांधी इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। केदारनाथ में राहुल गांधी खुश नजर आए। यह उनका निजी कार्यक्रम रहा।
वे कांग्रेस नेताओं से भी नहीं मिले। हालांकि कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल उनके साथ फोटो में नजर आ रहे हैं। रुद्रप्रयाग जनपद से भी कई कांग्रेस नेता केदारनाथ पहुंचे हुए थे। केदारनाथ दौरे के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा बेहद मजबूत रही।
