कार्रवाई: वन विभाग की टीम ने एक घर से दो किलो सांभर का मांस और बंदूक की बरामद–

by | Nov 8, 2023 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

तीन लोगों को किया गिरफ्तार, जेल भेजा, मुखबिर की सूचना पर की वन विभाग ने कार्रवाई–

गोपेश्वर: वन विभाग की टीम ने बुधवार रात को कुजौंमेकोट क्षेत्र में छापेमारी कर एक घर से वन्यजीव सांभर का दो किग्रा मांस बरामद किया है। मौके पर बंदूक, तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए। वन विभाग ने तीनों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत तीनों पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

रिजर्व गोपेश्वर के प्रभारी डब्बल सिंह खाती ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना मिली कि कुजौंमैकोट गांव में एक घर में वन्यजीव का मांस है। जिस पर वन विभाग की टीम गांव में भेजी गई। गांव के किशन लाल के घर दबिश दी। दबिश के बाद किशन लाल के घर से दो किलो वन्यजीव का मांस बरामद हुआ। मौके पर एक चाकू, एक बंदूक, छह जिंदा कारतूस, एक खाली कारतूस, तीन मोबाइल फोन बरामद किए।

आरोपी किशन लाल के साथ अब्बल लाल और पंकज दोनों निवासी पगना गांव भी मौजूद थे। टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को उन्हें जेल भेज दिया गया है। नंदा देवी रिजर्व के प्रभारी डीएस खाती ने बताया कि पकड़ा गया मांस सांभर का प्रतीत हो रहा है। मांस का सेंपल सुरक्षित रखा गया है।वन विभाग की टीम में नंदादेवी के प्रभारी डीएस खाती, वन दरोगा पृथ्वी सिंह, वन आरक्षी अनीता, चंद्रमोहन रावत, प्रदीप नेगी, जयप्रकाश किमोठी, धीरज कुमार शामिल रहे।

error: Content is protected !!