फोटो–
पीपलकोटी। हाट गांव के प्रसिद्घ विलेश्वर महादेव मंदिर में समलौंण अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। तमिलनाडू से पहुंचे शिव भक्तों ने श्रीश्री तिरुज्ञानानंद जी महाराज के नेतृत्व में मंदिर परिसर में औषधीय पौधों का रोपण किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर समलौंण अभियान की संयोजक नंदा गौड़, ग्राम प्रधान राजेंद्र हटवाल, ज्येष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल, नरेंद्र पोखरियाल, शिव प्रसाद पोखरियाल, हरीश भट्ट, संदीप हटवाल, अरविंद हटवाल, अमर सिंह रावत, ज्योति हटवाल, आरती नवानी, पुष्पा आदि मौजूद थे।