देहरादून के राजपुर रोड स्थित ज्वेलरी शोरुम में हुई चोरी, फिल्मी स्टाइल में ग्राहक बनकर पहुंचे बदमाश, गन प्वाइंट पर कर्मचारियों को बनाया बंधक, एक मास्क पहनकर बाहर ही खड़ा था..
देहरादून: देहरादून के राजपुर रोड स्थित रिलायंस के ज्वेलरी शोरूम में ग्राहक बनकर आए पांच लोग गन प्वाइंट पर कर्मचारियों को बंधक बनाकर करीब दस करोड़ की कीमती ज्वेलरी को चोरी कर ले गए। इससे पूरे देहरादून में खलबली मच गई। यह चोरी पूरी तरह से फिल्मी स्टाइल में की गई।
रोज की तरह सुबह करीब सवा दस बजे दुकान खुली। इसके तुरंत बाद चार बदमाश शोरुम में घुसे। एक के हाथ में हेलमेट था, जबकि एक बाहर ही खड़ा था। शोरुम के भीतर बताया जा रहा है कि उस वक्त 17 कर्मचारी मौजूद थे। बदमाशों ने मास्ट लगाया हुआ था। चोरों ने बंदूक की नोख पर सभी कर्मचारियों के हाथ प्लास्टिक के डोर से बांध दिए।
इसके बाद शोरुम में रखे करोड़ों के हीरे और सोने के जेवरात बेग में भरकर भाग गए। यह चोरी सिर्फ दस मिनट के भीतर हुई। देहरादून में राष्ट्रपति का दौरा भी था, जिस कारण शहर में हाई अलर्ट भी था। इसके बावजूद भी बदमाश करोड़ों की चोरी कर फरार हो गए।