चमोली: फिर हुआ वन्यजीव का ​आखेट, कस्तूरा ग्रंथि के साथ चार आरोपी गिरफ्तार–

by | Nov 9, 2023 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

पुलिस की एसओजी टीम की मदद से नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन ने की कार्रवाई–

गोपेश्वर। इन दिनों चमोली जनपद के उच्च हिमालय क्षेत्रों में वन्यजीवों के ​शिकार के मामले बढ़ गए हैं। लगातार दूसरे दिन वन विभाग ने वन्यजीव के आखेट के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क वन प्रभाग की टीम ने चार आरोपियों को कस्तूरा ग्रंथि के साथ गिरफ्तार किया है। उन्हें जिला न्यायालय गोपेश्वर में पेश करने के बाद न्यायालय के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

वन विभाग के एक अ​धिकारी ने बताया कि नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क की जोशीमठ रेंज के अंतर्गत वन कर्मियों का गश्ती दल ने नीती घाटी के लाता वन क्षेत्र में गश्त के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों को देखा। तलाशी लेने पर उनके पास से एक कस्तूरा ग्रंथि, एक कस्तूरा मृग की खाल और तीन किलो कस्तूरा मृग का मांस बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों में मिन बहादुर, सलमान बोरा, ढोकल बोरा और बाजी लाल बोरा शामिल हैं। आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है।

गश्ती दल में वन दरोगा रूपेश सिंह कंडारी, कुलदीप नेगी, राजेंद्र सिंह कुंवर, वन आरक्षी कपिल, देवेंद्र बनवाल, शुभम कुमार, बीट सहायक विजय बुटोला, विजय सिंह और दरवान सिंह शामिल थे। आरोपियों को पकड़ने में पुलिस के एसओजी प्रभारी नवनीत भंडारी, कांस्टेबल चंदन नागरकोटी व राजेंद्र सिंह ने भी सहयोग किया। पूर्व से ही उच्च हिमालय क्षेत्रों में वन्यजीवों के ​शिकार के मामले आ रहे थे। लेकिन कोई भी अभी तक वन विभाग के चंगुल में नहीं फंसा था। द्रोणागिरी गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग को ​लि​खित ज्ञापन भी दिया था, जिसमें क्षेत्र में वन्यजीव तस्करों के घूमने और निर्जन स्थानों पर वन्यजीवों को मारने के लिए जाल बिछाने की बातें कही गई थी।

error: Content is protected !!