चमोली: गोपेश्वर में खुला अत्याधुनिक सुविधाओं का अस्पताल, आयुष्मान व गोल्डन कार्ड की भी मिलेगी सुविधा–

by | Nov 10, 2023 | चमोली, स्वास्थ्य | 0 comments

सहजीवन अस्पताल का पूर्व पालिकाध्यक्ष संदीप रावत ने किया शुभारंभ, पढ़ें अस्पताल में मिलेंगी कई सुविधाएं–

गोपेश्वर: नगर के मुख्य तिराहे पर ​स्थित महादेव होटल के प्रथम तल पर सहजीवन अस्पताल का शुक्रवार को वि​धिवत शुभारंभ हो गया है।

पंडित भोलादत्त सती और रुद्रनाथ व गोपीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित आचार्य प्रयाग दत्त भट्ट ने इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अस्पताल में पूजा-अर्चना संपन्न की। सीमांत जनपद में यह निजी अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां मॉड्यूलर ओटी, आईसीयू, इमरजेंसी, फार्मेसी, लेब, एक्सरे आदि की सुविधा मिलेगी। अस्पताल का वि​धिवत उद्घाटन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत, जिला पंचायत सदस्य विक्रम बर्त्वाल, भाजपा नेता मनोज भंडारी ने किया। अस्पताल में जल्द ही आयुष्मान कार्ड और गोल्डन कार्ड से भी इलाज मुहैया कराया जाएगा।

अस्पताल के प्रबंधक भागवत रतूड़ी ने बताया कि गोपेश्वर में आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल की नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही थी। शुक्रवार को महादेव होटल के प्रथम तल पर सहजीवन अस्पताल का शुभारंभ किया गया है। यहां मरीजों को ऑपरेशन ​थिएटर के साथ ही दूरबीन वि​धि से ऑपरेशन की सुविधा भी मिलेगी।

इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान यशवंत बर्त्वाल, डॉ. अरविंद भट्ट, आशीष, विकास, सचिन, प्रदीप आदि मौजूद रहे। अस्पताल शुभारंभ के बाद मिष्ठान वितरण किया गया।

error: Content is protected !!