मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया गौचर मेले का शुभारंभ–

by | Nov 14, 2023 | चमोली, मनोरंजन | 0 comments

गौचर में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना होगी, आज से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम–

गौचर: प्रसिद्ध गौचर मेला मंगलवार से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 71वें राजकीय औद्योगिक एवं सांस्कृतिक विकास मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि मेले हमारी समृद्ध सांस्कृतिक, धरोहर और अनूठी परंपरा को आगे बढ़ाने में मददगार होते हैं। गौचर मेला लंबे समय से व्यापारिक, औद्योगिक, व सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद विख्यात है। विधायक अनिल नौटियाल और नगर पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट की मांग पर मुख्यमंत्री ने गौचर में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण की घोषणा की। सीएम नें कहा कि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए राज्य में सकल घरेलू उत्पादन तथा रेल, रोपवे ऊर्जा जैसे बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है और हमनें जनता से किये गये वायदों को पूरा करने का प्रयास किया है।

राज्य आंदोलनकारियों को विधानसभा सत्र बुलाकर दस प्रतिशत आरक्षण और समान नागरिक संहिता विधेयक पर शीघ्र काम करने की बात कहते हुए सीएम ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। नगर पंचायत नंदप्रयाग की अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव ने मंगरोली सिंचाई नहर के निर्माण और मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए सीएम को ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा, विधायक थराली भूपाल राम टम्टा, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, पालिका अध्यक्ष कर्णप्रयाग दमयंती रतूड़ी, नगर पंचायत पीपलकोटी के अध्यक्ष रमेश बंडवाल, ब्लाक प्रमुख चंद्रेश्वरी रावत, नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश चंद्र डिमरी, रमेश गड़िया, डीएम हिमांशु खुराना, सीडीओ डॉ ललित नारायण मिश्र, एसडीएम संतोष कुमार पांडेय, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, भुवन नौटियाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, गजेंद्र नयाल, नवीन टाकुली, सुनील पंवार, विजय प्रसाद डिमरी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!