चमोली:सड़क सुधारीकरण के लिए महिलाओं ने दिया धरना–

by | Nov 14, 2023 | आंदोलन, चमोली, सड़क | 0 comments

ग्रामीणों का 20वें दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन, जिला प्रशासन की अनदेखी पर ग्रामीणों में आक्रोश–

गोपेश्वर: दीपावली त्योहार पर जहां सभी लोग उत्सव में डूबे रहे, वहीं खैनुरी के ग्रामीण अपनी मांग को लेकर धरना देते रहे। ग्रामीणों ने धरनास्थल पर पहुंचकर धरने को जारी रखा। मंगलवार को 20वें दिन गांव की महिलाएं क्रमिक अनशन पर बैठे।

खैनुरी के ग्रामीण के ग्रामीण अपर चमोली-खैनुरी मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग को लेकर तीन सप्ताह से आंदोलन कर रहे हैं। गांव के पास सड़क पर बने यात्री शेड में गांव के लोग लगातार धरना दे रहे हैं। रविवार को दीपावली के दिन भी ग्रामीण धरने पर डटे रहे। सोमवार को भी ग्रामीणों ने धरना जारी रखा। मंगलवार को देवेश्वरी देवी, दीपा देवी, ​शिवानी, कल्पना, देवेश्वरी देवी, सोबत सिंह, गोविंद सिंह, पान सिंह, कान सिंह, अनूप सिंह रावत आदि शामिल रहे।

गांव के कई बुजुर्ग भी दिनभर सड़क के लिए धरना दे रहे हैं। बुजुर्गों ने धरने के दौरान जोरदार प्रदर्शन भी किया। कहा गया कि प्रशासनिक अ​धिकारियों की अनदेखी पर ग्रामीणों में आक्रोश पनपता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जिला और तहसील मुख्यालय के सबसे नजदीक से गुजर रही ग्रामीण सड़क की बदहाल ​स्थिति बनीं हुई है, इसी से जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों की सड़कों की बदहाली का अंदाजा लगाया जा सकता है।

error: Content is protected !!