चमोली जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत और सचिव/महाप्रबंधक ने चमोली जिला सहकारी बैंक लिमिटेड प्रधान कार्यालय गोपेश्वर की विशेषताओं से अवगत कराया है। ये हैं बैंक की विशेषताएं– अमानतों पर आकर्षक ब्याज दरें, 21 वर्ष तक की बालिकाओं हेतु आकर्षक ब्याज दर 7.30% पर सावधि जमा योजना बालिका स्वाभिमान योजना। मोबाइल एटीएम वैन के माध्यम से डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा, खाता धारकों को आकर्षक ब्याज दरों पर 40 लाख रुपए तक भवन ऋण की सुविधा, व्यवसाय इकाइयों को क्यूआर कोड की सुविधा, अटल पेंशन योजना की सुविधा, अन्य वित्तीय संस्थानों से धनराशि के हस्तांतरण हेतु ऑनलाइन मेंनडेट अधिदेश की सुविधा, वेतन भोगी कर्मचारियों को उनके वेतन के आधार पर अधिकतम 35 लाख तक की ऋण सीमा की सुविधा, वेतन भोगी कर्मचारियों को आकर्षक ब्याज दर पर 10 लाख तक का निजी ऋण (CDL) की सुविधा] स्वयं सहायता समूहों/महिला समूहों/ संयुक्त देयता समूहों का गठन एवं वित्त पोषण में प्राथमिकता, आरटीजीएस, नेफ्ट, आइएमपीएस, एनएसीएच, पीएफएमएस के द्वारा धन के हस्तांतरण की सुविधा।