चमोली:सड़क सुधारीकरण के लिए खैनुरी गांव के ग्रामीणों का क्रमिक धरना 21वें दिन भी रहा जारी–

by | Nov 15, 2023 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

ग्रामीणों ने किया एलान, सड़क पर सुधारीकरण कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन कर देंगे तेज–

चमोली: पिछले 21 दिन से खैनुरी गांव के ग्रामीण अपर चमोली-खैनुरी मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग को लेकर क्र​मिक अनशन के तहत धरना दे रहे हैं। बुधवार को 21वें दिन भी ग्रामीणों का आंदोलन जारी रहा। ग्रामीणों ने आंदोलन स्थल पर शासन-प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के सबसे नजदीक होने के बावजूद जिला स्तरीय अधिकारी उनकी मांग को अनसुना कर रहे हैं।

चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र सड़क का सुधारीकरण कार्य शुरू नहीं किया गया तो आंदोलन तेज कर लिया जाएगा। धरने पर बैठने वालों में सोबत सिंह फरर्स्वाण, अनिल, हरेंद्र सिंह, पान सिंह, खीम सिंह, रघुवीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, महेंद्र सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह रावत, विजय नेगी, संजीव कुमार व सैन सिंह आदि मौजूद रहे। ग्रामीणों के समर्थन में कई अन्य क्षेत्रों के ग्रामीण भी आगे आ रहे हैं।

error: Content is protected !!