ग्रामीणों ने किया एलान, मांग पर कार्रवाई न हुई तो जिला मुख्यालय पर शुरू कर देंगे आंदोलन–
चमोली: साढ़े नौ किलोमीटर अपर चमोली-खैनुरी मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग पर खैनुरी गांव के ग्रामीणाें का क्रमिक धरना शुक्रवार को 23वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सड़क के भूस्खलन व भू-धंसाव वाले क्षेत्रों में सुधारीकरण कार्य शुरू नहीं हो जाता आंदोलन जारी रखा जाएगा। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है। जल्द ही जिला मुख्यालय पर जुलूस प्रदर्शन कर अधिकारियों के माध्यम से शासन को ज्ञापन भेजा जाएगा।
धरना देने वालों में विजय सिंह नेगी, गोविंद सिंह, अनिल सिंह, खीम सिंह, वीरेंद्र सिंह, सोबत सिंह, महेंद्र सिंह, सब्बर सिंह, जगदीश सिंह आदि मौजूद रहे। जबकि बृहस्वतिवार को सोबत सिंह फरस्वाण, गोविंद सिंह, पान सिंह, कान सिंह, खीम सिंह, जय प्रकाश, अरुण, पूरण, धूम सिंह, रघुवीर, विनोद, अनिल, गजेंद्र सिंह, विरेंद्र सिंह धरने पर बैठे थे।