चमोली: भालू के चंगुल से छूटकर भाग रही महिला चट्टान से गिरी, दर्दनाक मौत हुई–

by | Nov 17, 2023 | चमोली, दुर्घटना, वन्यजीव | 0 comments

मवे​शियों को चारा लेने अन्य महिलाओं के साथ गई थी जंगल, ग्रामीण मौके पर पहुंचे, गांव में पसरा मातम–

पोखरी:दशोली विकास खंड के रोपा गांव की एक महिला की पहाड़ी से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व विभाग को दी है। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सुबह रोज की तरह गांव की अन्य महिलाओं के साथ रोपा गांव की उर्मिला देवी पत्नी स्वर्गीय लखन सिंह, उम्र 56 वर्ष, शुक्रवार को सुबह जंगल में हरी घास के लिए गई थी।

यहां झाड़ियों के बीच घात लगाकर बैठे भालू ने उर्मिला पर अचानक हमला कर दिया। भालू से बचने के लिए वह भाग रही थी, कि वह चट्टान से गिरकर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है।

यह खबर जब गांव में पहुंची तो गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी है। भालू के ग्रामीण क्षेत्रों में हमले लगातार बढ़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि गुलदार, भालू और जंगली सुअर आबादी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से इस संबंध में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!