सिलक्यारा सुरंग में छह इंच का पाइप हुआ आरपार, इससे की जाएगी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई–
उत्तरकाशी: सिलक्यारा सुरंग में फंसी 41 जिंदगियों को बचाने की जद्दोजहद जारी है। सोमवार को बाबा बौखनाथ मंदिर में मजदूर संगठन ने यज्ञ हवन कराया, साथ ही तकनीकी की मदद से आज छह इंच की एक अतिरिक्त पाइप आवश्यक वस्तुओं के लिए डाली गई है, जो सुरंग के आरपार हो गई है। इस पाइप की लंबाई 57 मीटर है। इससे फंसे मजदूरों को खाद्य सामग्री भेजी जाएगी।
सिलक्यारा पहुंचे श्रमिकों के परिजनों को प्रशासन ने गर्म कपड़े भी वितरित किए हैं। पिछले एक सप्ताह से मजदूरों के परिजन सुरंग के बाहर डटे हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसियों से समन्वय के लिए नोडल बनाये गए सचिव डॉ नीरज खैरवाल ने जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला और पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने परिजनों से मुलाकात कर बचाव कार्य की जानकारी दी।
परिजनों को गर्म कपड़े देने के अलावा रहने और खाने की व्यवस्था की गई। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को परिजनों के साथ समन्वय के लिए नोडल अधिकारी बनाया है। सभी अधिकारियों ने फंसे श्रमिकों के परिजनों से बात की। उन्होंने परिजनों से कहा कि श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने को सरकार बचाव कार्य तेजी से कर रही है। सुरंग में फंसे हुए श्रमिकों से लगातार बातचीत की जा रही है। सभी स्वस्थ हैं और भरोसा दिया जा रहा कि जल्द उनको बाहर निकाल लिया जाएगा।