चमोली: 12 दिसंबर से हड़ताल पर जाएंगे आक्रो​शित ग्रामीण डाक सेवक, तैयारी पूरी–

by | Nov 21, 2023 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

हड़ताल के संबंध में अ​खिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ ने चीफ पोस्टमास्टर जनरल को भेजा यह ज्ञापन–

गोपेश्वर: अपनी वि​भिन्न लंबित पड़ी मांगों पर ग्रामीण डाक सेवकों ने आंदोलन शुरू करने का एलान किया है। उनका कहना है कि विभागीय कार्रवाई न होने से उनकी अनदेखी की जा रही है। एलान किया गया कि ग्रामीण डाक सेवक 12 दिसंबर से बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे। हड़ताल के संबंध में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ उत्तराखंड की ओर से चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तराखंड परिमंडल देहरादून को ज्ञापन भेजा गया है।

संघ के परिमंडल सचिव व जोशीमठ उप डाकघर में तैनात जगदीश सिंह रावत की ओर से भेजे गए ज्ञापन में कहा है कि विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं होने के चलते हड़ताल का निर्णय लिया गया है। उनकी मुख्य मांगों में ग्रामीण डाक सेवकों का कार्य बढ़ाकर आठ घंटे किया जाए, कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिशों को शीघ्र लागू करते हुए सामूहिक बीमा की धनराशि पांच लाख की जाए,

विभागीय कर्मचारियों की भांति ग्रेच्युटी पांच लाख तक बढ़ाई जाए, डाक सेवकों व परिजनों को चिकित्सा सुविधा दी जाए। इसके अलावा नियमित वेतन वृद्धि, लक्ष्य संबंधी कार्यों पर रोक आदि मांगें शामिल हैं। परिमंडल सचिव जगदीश सिंह रावत ने कहा कि अब मांग पूरी होने पर ही आंदोलन स्थगित किया जाएगा। निर्णायक लड़ाई के लिए ग्रामीण डाक सेवक पूरी तैयारी में हैं।

error: Content is protected !!