राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सौजन्य से आयोजित होगा शिविर–
गोपेश्वर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जनपद चमोली के सौजन्य से राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत 22 नवंबर 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में नेत्र रोगों का स्क्रीनिंग एवं निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा।समस्त आशा दीदी, एनम बहन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के टीम एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपने निकट के सभी पात्र लाभार्थियों को शिविर का लाभ लेने हेतु प्रेरित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव शर्मा ने कहा कि पोखरी क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस शिविर का लाभ उठाएं। आंखों से संबंधित बीमारियों का समाधान शिविर के माध्यम से किया जाएगा।