चिंता: उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में ऑगर मशीन का बरमा फंसा, फंसे मजदूरों की चिंताएंं बढी–

by | Nov 25, 2023 | आपदा, उत्तरकाशी | 0 comments

13 दिन से सुरंग में फंसे मजदूरों को अब बाहर निकालने में लग सकता है समय, सुरंग के बाहर से निकलने लगा पानी, चिंताएं बढ़ी–

उत्तरकाशी:सिल्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को जल्द बाहर निकालने की उम्मीद टूटती जा रही है। सुरंग के अंदर पाइप डाल रही ऑगर मशीन का बरमा वहीं फंस गया है। जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा उत्पन्न हो गई है। सुरंग के बाहर के ऊपरी हिस्से से पानी भी रिसने लगा है, जिससे सुरंग विशेषज्ञों के साथ ही अ​धिकारियों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। सुरंग विशेषज्ञ मीडिया के साथ ही किसी अन्य लोगों से भी बात नहीं कर रहे हैं।

सुरंग से निकले सरिया व अन्य मलबा बना बाधा-

सिलक्यारा सुरंग में मलबा आने से सुरंग में 41 मजदूर फंसे हुए हैं.ऑगर मशीन से पाइप डालकर मजदूरों को बाहर निकालने की को​शिश हो रही थी। शनिवार को सुरंग के अंदर मशीन को भारी क्षति पहुंची है। पहले मलबे में सरिया आए अब ऑगर मशीन का बरमा वहीं फंस गया है। जिससे मजदूरों को बाहर निकालने में कुछ और दिन लग सकते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिछले तीन दिनों से सिल्यारा में ही कैंप किए हुए हैं।

सुरंग की ओर जाती विशेषज्ञों की टीम-

शनिवार को सुरंग में फंसे एक मजदूर ने निराश होकर नाश्ता भी नहीं किया। उसकी भाभी ने बताया कि उससे बात हुई, उसने जब मशीन के फंसने की बात सुनी तो उसने नाश्ता भी नहींं किया। सुरंग विशेषज्ञ फिर से सुरंग में चले गए हैं। सुरंग के भीतर ड्रिल कर रही मशीन को भारी नुकसान पहुंचने के बाद अब वर्टिकल ड्रिल की तैयारी तेज कर दी गई है। सुरंग के ऊपर मशीन पहुंचाई जा रही हैं। सभी बाबा बौखनाग से मजदूरों के सुर​क्षित बाहर निकाले जाने की दुआएं कर रहे हैं।

error: Content is protected !!