गोपेश्वर में संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई, सीएम आवास घेरने की तैयारी–
गोपेश्वर: पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की ओर से 10 दिसंबर को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मोर्चा के सदस्यों ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं मंगलवार को मोर्चा के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
मोर्चा के जिला संरक्षक डॉ. बृजमोहन सिंह रावत और महासचिव सतीश कुमार ने बताया कि मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर 10 दिसंबर को सीएम आवास घेराव किया जाएगा। इसको लेकर रणनीति बनाई जा रही है। सभी कार्यालयों में अभियान चलाकर कर्मचारियों व शिक्षकों से अधिक से अधिक घेराव कार्याक्रम में पहुंचने की अपील की जा रही है।
वहीं इसको लेकर जिलाध्यक्ष पूरण सिंह फरस्वाण की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित की गई। जिसमें अधिक से अधिक कर्मचारियों व शिक्षकों तक पहुंचने की रणनीति बनाई गई। बताया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा है। इस दौरान कोषाध्यक्ष जेएस फरस्वाण, धीरेंद्र गुसाईं, शशिकला, राजीव पलेठा, शिवानी काला, संतोष रावत, देवेंद्र गौड़, संदीप गुसाई आदि शामिल रहे।