उत्तराखंड के हर विद्यालय तक पहुंचाई जाएगी स्काउट एवं गाइड की गतिविधियां, तैयारी पूरी–
देहरादून: हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड के राज्य संगठन आयुक्त सुरेश थपलियाल ने कहा कि राज्य के हर विद्यालय में स्काउट की गतिविधियां शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी विद्यालयों में स्काउट एवं गाइड की गतिविधियां बढ़ाने पर जोर दिया है।
संगठन के आयुक्त सुरेश थपलियाल और अनीता भट्ट ने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड संगठन छात्रों को संगठित करने, अनुशासन और रचनात्मक गतिविधियों का प्रशिक्षण देता है। राज्य के अधिकांश विद्यालयों में स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर अनीता भट्ट, सुमित पुरोहित आदि मौजूद रहे।