चमोली: पूर्व मंत्री व विधायक राजेंद्र भंडारी ने चमोली बार संघ के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ–

by | Dec 3, 2023 | चमोली, न्यायालय | 0 comments

न्यायालय पारिसर में आयोजित हुआ शपथ समारोह का आयोजन, बार संघ की मांग पर विधायक ने दी ई-लाइब्रेरी की सौगात–

गोपेश्वर: चमोली जिला बार संघ के चुनाव संपन्न होने के बाद शनिवार को न्यायालय परिसर में बार संघ के निर्वाचित पदा​धिकारियों का शपथ समारोह आयोजित किया गया। पूर्व मंत्री व बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने बार संघ के अध्यक्ष भरत सिंह रावत, सचिव संदीप रावत, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिह असवाल, कोषाध्यक्ष रघुनाथ बिष्ट, सदस्य सुधीर राणा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

विधायक राजेंद्र भंडारी ने अ​धिवक्ता दिवस की भी समस्त पदा​धिकारियों व वरिष्ठ अ​धिवक्तागणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि न्याय दिलाने के साथ-साथ अ​धिवक्ता निर्धन व जरुरतमंद लोगों को न्यायिक परामर्श और मदद के लिए हरदम आगे रहते हैं। उन्होंने बार संघ की मांग पर न्यायालय परिसर में ई लाइब्रेरी की घोषणा भी की। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश पुजारी, नंदन सिंह बिष्ट, किशन सिंह, राजेश्वरी रावत आदि मौजूद रहे। इस दौरान मिष्ठान वितरण भी किया गया।

error: Content is protected !!