ग्राम पंचायतों में होने लगी मंडुवे की खरीद, मिलेट मिशन के तहत साधन सहकारी समितियां खरीद रही मोटा अनाज-गोपेश्वर: मिलेट मिशन के तहत साधन सहकारी समितियां ग्रामीण क्षेत्रों से मोटा अनाज की खरीदारी में जुट गए हैं। साधन सहकारी समिति खंडूड़ा की ओर से पोखरी की हापला घाटी के नेल, नौली, मसोली, हापला और कुलेंडू गांव से काश्तकारों से मंडुवे की खरीदारी की गई।
समिति की ओर से काश्तकारों से 38 रुपये 46 पैसे प्रति किलोग्राम के रेट से मंडुवा खरीदा गया। सहकारी समिति के सचिव भरत सिंह कंडारी और एकाउंटेंट हेमंत सिंह ने बताया कि रविवार को क्षेत्र से 100 कुंतल मंडुवे का क्रय किया गया। ग्रामीणों से निर्धारित दाम में मंडुवे की खरीद की गई। कुलेंडू गांव के प्रदीप सिंह ने बताया कि हापला घाटी में मंडुवे का सर्वाधिक उत्पादन होता है। मिलेट मिशन के तहत ग्रामीण मंडुवा साधन सहकारी समितियों को उपलब्ध करा रहे हैं। पोखरी, जोशीमठ, नंदानगर, गैरसैंण, नारायणबगड़, थराली, देवल और कर्णप्रयाग क्षेत्र में मोटा अनाज की अच्छी पैदावार होती है।