जोशीमठ क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड, नीती घाटी के गांवों में ताजी बर्फबारी से मौसम में आया बदलाव–
जोशीमठ: आपको बता दू कि कल रात को मौसम ने अचानक करवट बदली और लगभग ग्यारह साढ़े ग्यारह बजे रात से नीती घाटी मे बर्फ बारी शुरू हो गई।सुबह जब लोग उठे तो बाहर देखा चारो ओर बर्फ की सफेद चादर ने पूरी घाटी को लपेट रखा है।और सुबह लगभग आठ बजे तक भी हल्की हल्की बर्फ पड़ रही थी।आपको मालूम हो कि आजकल नीती घाटी के लगभग ग्यारह ग्राम पंचायत और चौदह गांव नीती,गमशाली, बांपा,फरकिया गांव,गुरगुटी,मेहर गांव,कैलाशपुर, मलारी,कोशा,
जेलम,जुम्मा,कागा, गरपक,द्रोणागिरी आदि गांव के ग्रामीण अपने शीतकालीन प्रवास जनपद चमोली के निचले गावों में शिफ्ट हो चुके है।अभी घाटी मे भारतीय सेना के जवानों,आईटीबीपी के सैनिकों, बीआरओ के कर्मचारी/मजदूर और साथ में मलारी गांव में लगभग तीस चालीस मजदूर जो कि यहां पर ठेकेदारों के साथ मजदूरी कर रहे है के साथ साथ कुछ मलारी गांव के स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद है।पर्यटकों के लिए आजकल घाटी बहुत ही खुशनुमा व गुलजार हो रखा है।