कैबिनेट के फैसले: इंटर कॉलेज में रिक्त ​शिक्षकों के पदों पर होगी 1500 संविदा ​शिक्षकों की नियु​क्ति–

by | Dec 4, 2023 | कैबिनेट, देहरादून | 0 comments

कई अन्य फैसले भी लिए गए, गौरा देवी कन्या धन योजना की धनरा​शि​ भी मिलेगी, हेलीपेड पर नया फैसला–

देहरादून: कैबिनेट की सोमवार को आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। राजकीय हाई स्कूल और राजकीय इंटर कॉलेज में रिक्त पड़े​शिक्षकों के पदों के सापेक्ष 1500 नए ​शिक्षकों की तैनाती की जाएगाी। ​इन​शिक्षकों को प्रतिवादन 200 से 250 रुपये मिलेंगे।

सिलक्यारा में हुए विश्व के सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद संदेश भेजने पर सहमति बनीं। इसके बाद देश के तीन राज्य राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत पर वधाई दी गई। राष्ट्रीय खेलों के लिए भी धन्यवाद दिया गया। कैबिनेट ने निर्णय लिया कि गौरा देवी कन्या धन योजना के शेष बचे अभ्थर्थियों को जल्द योजना के तहत धनरा​शि का लाभ मिल जाएगा। परिवहन विभाग में चालक लाइसेंस लेने पर यूजर चार्ज पर सौ रुपये जमा करना होगा। कैबिनेट के अन्य फैसलों में गोविंद बल्लभ पंत संस्थान कीर्तिनगर में 0.4 हेक्टेयर जमीन निशुल्क मिलेगी। पर्वतीय क्षेत्रों में आसानी से हेलीपेड के लिए भूमि नहीं मिल पाती है।

ऐसे में निजी लोगाें की भूमि लेने पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि निजी लोग यदि हेलीपेड बनाने के लिए आगे आते हैं तो उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। भू स्वामी अपनी जमीन हेलीपेड के लिए लीज पर दे सकेगा या खुद हेलिपैड बनाने पर उसे पचास फीसदी सब्सिडी मिलेगी। कैबिनेट ने फैसला लिया कि उत्तराखंड न्यायिक सेवा नियमावली में संशोधन होगा। सिविल न्यायाधीश वरिष्ठ कहा जायेगा।

उत्तराखंड उच्चतर न्यायिक सेवा नियमावली में संशोधन पर भी मुहर लगा दी गई है। प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना लाई गई। 1142 सड़कें जो मुख्य मार्ग से नहीं जुड़ी हैं, उन्हें भी मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा। फैसला लिया गया कि अब प्रदेश में जमीन की रजिस्ट्री वर्चुअल भी हो सकेगी।

error: Content is protected !!